Loading...
अभी-अभी:

सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापा

image

Apr 7, 2019

मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित घर और सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की है।

बता दें कि यह छापेमारी हवाले के जरिए धन के लेन-देन के सिलसिले में की गई है। अभी तक आयकर विभाग की टीम को 9 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी का दिल्ली स्थित आवास आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और मध्यप्रदेश के छह ठिकानों पर छापे मारे हैं। 

आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली से कक्कड़ के इंदौर के पोश इलाके विजय नगर में स्थित घर तड़के तीन बजे पहुंची और वहां तलाशी शुरू कर दी। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि दो अधिकारियों ने चुनाव के दौरान हवाले के जरिए धन का लेन-देन किया है।