Jul 13, 2024
इंदौर में बड़ते हुए नाइट कल्चर को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव सख्त दिखाई दिये है. शहर के कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए इंदैर में रात को मॉल और बजार को बंद रखने का आदेश भी जारी कर दिया है. इंदौर में रात को मॉल , रेस्टोरेंट , होटल के 24 घंटे खुले रहने वाले आदेश को सरकार ने तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. इस बात की पुष्टि भी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कर दी है. अब बीआरटीएस के 12 किलोमीटर के इलाके में सब कुछ बंद रहेगा. यहां पर करीब 200 आईटी कंपनियों के ऑफिस भी है. पहले इसके आस-पास दुकानों को खोलने की अनुमती दी थी. लेकिन , दुकानों की आड़ में शहर के अंदर अपराध पनप ने लगा. इसी कारण से अब मुख्यमंत्री यादव ने इसे पूरी तरह से बंद करने के आदेश दे दिये है.
पत्रकार वार्ता में नगरीय प्रशासन मंत्री ने दी जानकारी
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता में बताया की इंदौर में नाईट कल्चर वाले आदेश को सरकार ने तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. बताया जाता है की इंदौर में बड़ते हुए अपराध के पीछे भी नाईट कल्चर को जिम्मेदार माना जाता है. इस कारण से अब बीआरटीएस के आस-पास अब रात में सब तय समय पर ही बंद हो जाएगा.