Loading...
अभी-अभी:

Mp: श्योपुर में यातायात पुलिस की दबंगई, एंट्री न देने पर ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा

image

Jul 28, 2022

इन दिनों जिले के यातायात थाने में एंट्री के नाम पर वाहनों से पैसे लिये जा रहे है। जिसकी कोई लिखा पड़ी नही होती है, और पैसा सीधे यातायात दरोगा के जेब में जाता है। और इसी यातायात पुलिस के वसूली अभियान के चलते रात एक ट्रक जिसमे खाद भरा था यातायात पुलिस ने एंट्री मांगी लेकिन ड्राइवर ने एंट्री देने से मना कर दिया ।

यातायात थाने पर ड्राइवर ने अवैध वसूली करने का लगाया आरोप
ड्राइवर गाड़ी को खाद उतारने वाली जगह पर ले जाने लगा तभी यातायात के प्रभारी कमन सिंह ने ट्रक पर डंडा मारा और उसका कांच फोड़ दिया और ड्राइवर को नीचे उतार कर मारते हुए थाने के अंदर ले गए। ड्राइवर की थाने के अंदर पिटाई करने लगे तभी वहां लोग इकट्ठे हो गए। तब यातायात टीआई ने ड्राइवर को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा उसकी चोट और फटी शर्ट जब मीडिया के सामने आई तो टीआई(TI) ने बहाने शुरू कर दीये। ड्राइवर का कहना है की जब मैं गाड़ी लेकर जा रहा था तो मुझे जबरन रोक लिया गया और मेरे पास पूरे कागज थे उसके बावजूद भी मुझे उतार कर मारा गया है, इधर थाना यातायात पर ड्राइवर ने अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है ।