Oct 30, 2025
धार में निर्माणाधीन रेल पुल पर क्रेन पलटी, दो की मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल पर काम कर रही क्रेन के अचानक पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है।
हादसे का सिलसिला
गुरुवार सुबह पीथमपुर सेक्टर-3 के पास सागौर रेलवे के निर्माणाधीन पुल पर दो क्रेन से गार्डर (पुल का मुख्य ढाँचा) चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान सागौर की ओर लगी एक क्रेन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और नीचे से गुजर रहे एक टाटा मैजिक और एक पिकअप वैन पर गिर गई। भारी क्रेन के नीचे दबने से ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
मौके के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्रेन के नीचे और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुँच गईं। क्रेन को हटाकर ट्रक में फंसे शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
धार के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पुष्टि की कि "रेलवे पुल निर्माण कार्य में लगी क्रेन के पलटकर पिकअप ट्रक पर गिरने से दो लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई।"








