Oct 30, 2025
भोपाल एम्स के डॉक्टरों का नशे में हंगामा, पुलिस को धमकी देने वाला डॉक्टर बर्खास्त
भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इमरजेंसी गेट पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नशे में धुत डॉक्टरों द्वारा पुलिस के साथ बदसलूकी और धमकी भरे व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, एम्स प्रशासन ने एक डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
क्या हुआ था घटना में?
रात करीब दो बजे, एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने चार डॉक्टर एक कार में शराब पार्टी करते हुए देखे गए。गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ किए जाने पर नशे में धुत डॉक्टरों ने उनसे गाली-गलौज और बदसलूकी की。वायरल हुए वीडियो में एक डॉक्टर पुलिस को यह कहते हुए धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है - "मैं 2016 से यहां हूं, 10 थानों के अफसरों को जानता हूं, तुम्हारी वर्दी एक मिनट में उतरवा दूंगा।"
प्रशासन की तुरंत कार्रवाई
इस घटना को संस्थान के मानकों के खिलाफ बताते हुए एम्स भोपाल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। संस्थान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर डॉ. साहिल नामक एक रेजिडेंट डॉक्टर को सेवाओं से तत्काल हटा दिया है。बाकी तीन डॉक्टरों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है。पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है。








