Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ में दलित दूल्हे पर पथराव, वीडियो वायरल: भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

image

Apr 26, 2025

टीकमगढ़ में दलित दूल्हे पर पथराव, वीडियो वायरल: भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी

टीकमगढ़। जिले के मौखरा गांव में एक दलित दूल्हे पर पथराव का मामला सामने आया है। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब जितेंद्र अहिरवार की शादी की रस्में निभाई जा रही थीं।

दूल्हे की निकासी पर पथराव
दूल्हे की निकासी पर पथराव

बुंदेलखंड की परंपरा के दौरान हमला

बुंदेलखंड की परंपरा के मुताबिक, बारात निकलने से पहले दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर गांव में "राछ" (निकासी) घुमाई जाती है। शुक्रवार दोपहर जब जितेंद्र घोड़ी पर सवार होकर निकले, तभी एक महिला ने उन पर पत्थर फेंके। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दलित दूल्हे पर पथराव

थाने में शिकायत दर्ज

बारात गांव से सागर जाने वाली थी, लेकिन पथराव की घटना के चलते माहौल बिगड़ गया। इसके बाद जितेंद्र अहिरवार और उनके परिजनों ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई।

भीम आर्मी ने जताया विरोध

घटना के बाद भीम आर्मी ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। जिला अध्यक्ष संजू चौधरी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।

तीन लोगों पर केस, एक हिरासत में

बड़ागांव थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि दूल्हे ने भान कुंअर परमार पर पथराव करने का आरोप लगाया है। इसके बाद महिला के परिजन दृग पाल और सूर्य पाल ने दूल्हे के परिवार के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Report By:
Monika