Aug 29, 2024
वीडियो में दिख रहे लोग दीपक बंशकार नामक कुख्यात अपराधी के रिश्तेदार हैं, जिसके खिलाफ कटनी जीआरपी थाने में 19 मामले दर्ज हैं
मध्य प्रदेश के कटनी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें बुधवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा एक बुजुर्ग महिला और उसके पोते की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वायरल वीडियो में जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा बहने अपने स्टाफ के साथ एक गुर्जर महिला और उसके पोते की बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि अरुणा बहाने एक बुजुर्ग महिला कुसुम बंशकर और उसके पोते दीपराज बंशकर को उनके बालों से घसीटते हुए लगातार पीट रहे हैं. जब वह थक गई, तो चार अन्य पुलिस अधिकारी आगे आए और मारपीट जारी रखी, बुजुर्ग महिला और उसके पोते दोनों को डंडों से पीटा.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर एसपी शिमला प्रसाद ने ट्वीट कर बताया कि वीडियो अक्टूबर 2023 का हैं. वीडियो में दिख रहे लोग दीपक बंशकार नाम के कुख्यात अपराधी से जुड़े हैं, जिसके खिलाफ कटनी जीआरपी थाने में 19 मामले दर्ज हैं.
दीपक 2017 से पुलिस की निगरानी में है और चोरी के एक मामले में उस पर 10,000 रुपये का इनाम था. अप्रैल 2024 में उसे कटनी से निर्वासित करने का आदेश दिया गया है और उसके गिरोह की हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
लोगों के आक्रोश को देखते हुए जबलपुर रेलवे एसपी ने तत्काल जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा बहने को पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है और मामले की जांच रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक को सौंप दी है.
इस वीडियो पर राजनीतिक नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश को 'जंगल राज' बताया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि राज्य में दलितों का जीवन असुरक्षित है. कांग्रेस पार्टी इस घटना को लेकर राज्यपाल से मिलने की तैयारी कर रही है.