Feb 14, 2023
भोपाल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अक्सर इस तरह के अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं, जिससे उनके विरोधियों को उन्हें घेरने का मौका मिल जाता है। आज पुलवामा हमले की बरसी है. इस मौके पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिग्विजय ने कुछ ऐसा कहा जो एक बार फिर प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गया है.
दिग्विजय ने ट्वीट किया, 'पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को आज हम श्रद्धांजलि देते हैं. मुझे आशा है कि सभी शहीद परिवारों का उचित पुनर्वास किया जाएगा। दिग्विजय के इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
मंगलवार सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि दिग्विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है. यह उसकी असफलता है। वे देश की सेना का अपमान करते हैं। भारत को एक करने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करने वाले दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की जांच होनी चाहिए। सोनियाजी और राहुलजी को इसका जवाब देना चाहिए।
ISI के एजेंट की तरह भाषा- नरोत्तम मिश्रा
राज्य के गृह मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा और कहा कि उनके ट्वीट से ऐसा लगता है जैसे किसी आईएसआई एजेंट ने किया हो. भारत माता की तन मन से सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वालों पर वह ताना मारने से नहीं चूके। मुझे लगता है कि भारतीय सेना का मनोबल गिराना और उस पर ताना मारना दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है.








