Jul 28, 2022
डिंडौरी जिले के मेहदवानी जनपद के ग्राम कुकर्रा में जीवित व्रद्ध महिला को राजस्व दस्तावेजो में मृत घोषित कर दिया, पीड़ित व्रद्ध महिला और उसके परिजनों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। व्रद्ध महिला बतसिया बाई 90 वर्ष की है। जिन्हें राजस्व के दस्तावेजो में मृत बता दिया जिसके कारण व्रद्ध महिला और उसके परिजन परेशान है। परिजनों का आरोप है कि ग्राम का कोटवार ओर पटवारी की मिलीभगत करते हुए राजस्व के दस्तावेजो में मृत घोषित कर दिया जिसके कारण व्रद्ध महिला और परिजन मानसिक रूप से परेशान हो रहे है। व्रद्ध महिला जिंदा होने के सबूत देते हुए कलेक्टर के नाम आवेदन करते हुए हुए राजस्व दस्तावेजो में कूट रचना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।








