Jan 25, 2023
भोपाल। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बा दी है। इस अवसर पर लाल परेड मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लाल परेड मैदान से एक किलोमीटर की दूरी तक ड्रोन, पेराग्लाइडर, हॉट बलून पर पूरी तरह से प्रतिबंधित किए गए है। इसके अलावा राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए करीब तीन हजार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इसमें थाना पुलिस बल और अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया है।
भिंड - ग्वालियर में ओले, भोपाल में बादलों का डेरा
भोपाल| मप्र में अब बादल और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आज सुबह भिंड की गोहद तहसील में बारिश के साथ ओले गिरे। रात में भी ओले और बारिश हुई थीं। टीकमगढ़ में रात 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। देवास, गुना, मुरैना में भी पानी गिरा है। मौसम विभाग का कहना है कि 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव हो गया है। इससे गहरे बादल आएंगे।
26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। भोपाल में गरज चमक भी हो सकती है। आज सुबह भी भोपाल में सूरज देरी से निकला। ज्ञात हो मप्र में पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में बारिश हो रही है। खासकर सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर, पन्न भीग रहे हैं।