Loading...
अभी-अभी:

बागेश्वर धाम की शरण में जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

image

Feb 4, 2023

13 फरवरी को होगी हनुमानजी की पूजा पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी मिल सकते हैं

भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 13 फरवरी को बागेश्वर धाम शासकीय आश्रय स्थल जायेंगे. बागेश्वर धाम पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाएगी। कमलनाथ को भगवान हनुमान का परम भक्त कहा जाता है। इस बीच बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी मिल सकते हैं।

इसी दिन पीसीसी चीफ कमलनाथ पन्ना अजयगढ़ में सभा को संबोधित करेंगे. बोर्ड सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेगा। कमलनाथ जिन सीटों पर हारे हैं, वहां लगातार दौरा कर रहे हैं। ग्राउंड रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस में अगली रणनीति तैयार की जा रही है. कांग्रेस की बैठक में तय हुआ कि कमलनाथ हारी हुई सीटों का दौरा करेंगे।

कमलनाथ ने यात्रा का रोड मैप भी तैयार कर लिया है। कमलनाथ ने जिला प्रभारियों की बैठक में यह जानकारी दी. कमलनाथ 10 दिन में खोई हुई सीटों का दौरा करेंगे। जिसके बाद उन सीटों को मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि छतरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में चमत्कार करने के दावे को लेकर देशभर में चर्चा में आ गए हैं. महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के बाद वे उत्तर प्रदेश में अपनी अदालतें स्थापित कर कहानी कह रहे हैं।