Loading...
अभी-अभी:

NEET JEE परिक्षार्थियों के लिए शिवराज सरकार ने की फ्री ट्रांसपोर्ट व्यवस्था

image

Aug 30, 2020

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य के उन विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है, जो इस वर्ष JEE (मुख्य) और NEET 2020 परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। इन विद्यार्थियों को कोरोना वायरस महामारी की वजह से समस्या न हो, इस मकसद से आने-जाने का नि:शुल्क परिवहन साधन मुहैया करवाया जाएगा।

परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया करवायेगी सरकार
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए परीक्षार्थी को 181 पर कॉल या मध्यप्रदेश ई-पास पोर्टल पर संपर्क कर पंजीकृत करना होगा। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा का दिनांक और स्थान (कहां से कहां) का जिक्र करना होगा। संबंधित जिला प्रशासन परीक्षार्थी को यह सुविधा मुहैया करवाएगा। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षार्थी यदि चाहें तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दोनों ओर की नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

NEET JEE एग्जाम को लेकर मचा हंगामा
अधिकारी ने कहा है कि विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बता दें कि इन दिनों NEET JEE एग्जाम को लेकर भारी हंगामा हो रहा है।  मांग की जा रही है कि कोरोना महामारी को देखते हुए ये परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं।