Dec 16, 2022
एमपीपीएससी को भर्ती का प्रस्ताव भेजा
भोपाल. उच्च शिक्षा विभाग में जल्द ही 4 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने 2053 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर फाइनल कर एमपीपीएससी को भर्ती का प्रस्ताव भेजा है।
इसी जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि विभाग में जल्द ही 4 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी। विभाग में 2053 रिक्त पदों के लिए एमपीपीएससी को भर्ती का प्रस्ताव ऑनलाइन भेजा जा चुका है। मंत्री डॉण् यादव ने कहा कि पहले चरण में सहायक प्राध्यापक के विभिन्न विषयों के 1669 पदर ग्रंथपाल के 255 एवं क्रीड़ा अधिकारी के 129 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। उन्होंने बताया कि अराजपत्रित संवर्ग के रिक्त पद कर्मचारी चयन मंडल से भरे जाएंगे।
बीयू: बैकलॉक पदों के पर्याप्त आवेदन नहीं आए, तारीख 6 जनवरी तक बढ़ाई
भोपाल. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के बैकलॉग के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी में एक फिर बढ़ोतरी की गई है। नए आदेश के अनुसार अब 6 जनवरी 2023 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन के लिए अंतिम तारीख 6 दिसंबर तय की गई थी। हालांकि पर्याप्त मात्रा में आवेदन नहीं आने के चलते इसमें बढ़ोतरी की गई है। शैक्षणिक पदों के आवेदन आने के बाद इनकी स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद बीयू रिक्त प्रोफेसरों के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का साक्षात्कार कराएगा। बता दें कि विश्वविद्यालयों में लंबे समय से भर्ती न होने के कारण 80 फीसदी पद खाली हैं। इन पदों पर या तो प्रतिनियुक्ति या अतिथि शिक्षकों को रखकर काम चलाया जा रहा है।
युवा पुरस्कार के लिए आवेदन 25 दिसंबर तक
विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तारीख 25 दिसबर तय की गई है। युवा पुरूस्कार के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विवेकानंद युवा पुरस्कार हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिया जाता है। यह पुरस्कार युवाओं को स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा सक्रिय नागरिकता सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा।








