Loading...
अभी-अभी:

हाइवे ही बमुश्किल बहाल, मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार से दुर्गंध से श्रद्धालु परेशान

image

Feb 18, 2023

इधर कुबरेश्वर धाम में 50 अब भी लापता

सीहोर। शिवकथा तो कुबेरेश्वर धाम में आगे बढ़ रही है लेकिन परिसर में काफी अव्यवस्थाएं हैं और रोज इसमें नयी जुड रही हैं। खाने पीने से लेकर ठहरने और शौच तक के लिए लोग परेशान हैं। वहीं रुद्राक्ष वितरण नहीं होने से मायूस होकर अधिकतर लोग वापस अपने घरों को लौट गए। हालांकि अव्यवस्थाओं को देख लौटे श्रद्धालुओं के कारण इन्दौर भोपाल हाइवे बहाल हो गया। मंदिर परिसर में व्याप्त गंदगी के कारण मौजूद श्रद्धालुओं को काफी परेशानी और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम मंदिर में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण महोत्सव की शुरूआत के पहले ही दिन लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से इन्दौर भोपाल स्टेट हाइवे पर हजारों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। वहीं मंदिर परिसर में खाने, पीने और ठहरने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण से अव्यवस्था का आलम रहा। अधिक भीड़ और अव्यवस्था के चलते रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया था। आज भी मंदिर परिसर में काफी लोग मौजूद रहे। लेकिन रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम नहीं होगा। रुद्राक्ष काउन्टर मंदिर समिति ने हटा दिये। रुद्राक्ष न मिलने के कारण से बड़ी संख्या में लोग मायूस होकर अपने घरों को लौट गए।

हार्ट अटैक से दो महिलाओं की मौत: गुरुवार को कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष की लाइन में लगे दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को एक तीन वर्षीय मासूम ने भी दम तोड़ दिया। जबकि 50 महिला पुरुष लापता हैं। इसमें मालेगांव महाराष्ट्र निवासी 50 वर्षीय और अकोला महाराष्ट्र निवासी 40 वर्षीय मंगला की मौत हुई। इन शासकीय अस्पताल में पीएम कराया गया। जबकि महाराष्ट्र जलगांव निवासी विवेक भटट के तीन वर्षीय बेटे अमोद की तबियत शुक्रवार को बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गईं। वहीं थाना कोतवाली सीहोर में 50 से अधिक महिला पुरुष के अपने साथियों से बिछड़ने की सूचना दी गई है।

गंदगी से पटा परिसर, पालीथिन और बॉटलों का अंबार मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में सैकड़ों खाने पीने और अन्य सामग्रियों की दुकानें लगाई गई है। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना बना हुआ है। जगह जगह गंदगी और कचरे के ढेर लगे हुए हैं। मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र मे पॉलीथिन और प्लासटिक की बाटलें बिखरी पड़ी हुई हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर मंदिर समिति का कोई ध्यान नहीं है, जबकि सिंगल यूज पालीथिन पर प्रतिबंध है। रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण में देश भर में विटठलेश सेवा समिति द्वारा लोगों को आमंत्रित किया गया और व्यवस्थाएं उस मान से नहीं जुटाई गई। 150 के करीब अस्थाई शौचालय बनाए गए थे, जबकि यहां गुरुवार को लाखों की भीड़ यहां पहुंची।

बागेश्वर धाम में शिवराज
महाशिवरात्रि पर आज छतरपुर के बागेश्वर धाम में 121 निर्धन कन्याओं का विवाह हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में यह सामूहिक विवाह हो रहा है। वे श्योपुर के कूनो से सीधे बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। सामूहिक विवाह में उन गरीब कन्याओं के हाथ पीले करवाए जाते हैं, जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक अब इस दुनिया में नहीं है। या फिर परिवार में कोई गंभीर बीमारी से पीडित है या कोई और गंभीर समस्या है।