Loading...
अभी-अभी:

इंदौर: बदमाशों ने महिला के कान के सोने के जेवर उतरवाए, घटना के सीसीटीवी में कैद

image

Dec 27, 2022

INDORE MAHILA LOOT 

इंदौर में पिछले दिनों दो बदमाशों ने एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस को बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। दरअसल। पिछले दिनों बदमाशों ने महिला के घर ग्रीन टी बेचने के बहाने से घुसे थे। इस बाद बदमाशों ने महिला को बातों में उलझाकर जेवरात उतरवा लिए। और मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तालश में जुटी है।

रिपोर्टर - विकास सिंह सौलंकी 
कैमरा  - बंटी राठौर 

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला के साथ दो बदमाशों द्वारा बातों में उलझा कर उसके कान के सोने के जेवर उत्तरा लिए थे। पूरे मामले में पुलिस को बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर दी है।

मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों हेमलता राठौर नामक महिला के साथ दो बदमाशों ने बातों में उलझा कर उसके कान के सोने के जेवर उत्तरा लिए थे और फरार हो गए थे। महिला ने पूरा घटनाक्रम की शिकायत थाने पर दर्ज कराई थी पूरे मामले में पुलिस को 2 बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है पुलिस के मुताबिक हेमलता राठौर नामक महिला घर घर जाकर ग्रीन टी बेचने का काम करती है। उसी दौरान दो बदमाशों द्वारा उसे बातों में उलझा कर सुनसान जगह ले गए और उसके कान के जेवर उतरवाए  थे।  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है।