Loading...
अभी-अभी:

इन्दौर: आईपीएल का सट्टा खेलते हुए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

image

Apr 9, 2023

इन्दौर में आईपीएल का सट्टा खेलते हुए सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है... पुलिस ने क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है...आरोपियों से मोबाइल लैपटॉप और एलईडी बरामद की गई है... आरोपी आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइज हैदराबाद की टीम पर सट्टा लगा रहे थे... 

इन्दौर के एरोड्रम थाना छेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना पुलिस और क्राईम ब्रांच में संयुक्त कर्यवाही करते हुवे पदमालय कॉलोनी विद्या पैलेस में दबिश देकर एक फ्लैट से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी विवेक निवासी अंबिकापुरी, प्रकाश निवासी सरदारपुर देवास, आशीष और आबिद  अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइज हैदराबाद टीम पर सट्टा लगा रहे थे आरोपियों के पास से लैपटॉप मोबाइल एलईडी टीवी सहित लाखों रुपए के हिसाब की पर्चियां भी जप्त हुई है आरोपी यह सट्टा किस जगह उतार रहे थे पुलिस अब उस लिंक की तलाश में है वही लैपटॉप से भी पुलिस जानकारी निकाल रही है