Dec 27, 2022
INDORE PATHAN FILM VIRODH
फिल्म पठान का विरोध प्रदर्शन
हिंदू जागरण मंच ने किया अनोखा प्रदर्शन
अर्थी निकालकर फिल्म का किया विरोध
कहां- किसी भी थिएटर में नहीं लगने देंगे फिल्म
फिल्म के पोस्टर को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
इंदौर. देशभर में पठान फिल्म को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और इसी के तहत इंदौर में हिंदू जागरण मंच द्वारा अनोखे तरीके से अर्थी निकालकर फिल्म का विरोध किया.और चेतवानी दी गई है कि किसी भी फिल्म थिएटर में इस फिल्म को नहीं लगने दिया जाएगा. वहीं जो भी इस फिल्म को लगाएगा उसे विरोध का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल पठान फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माताओं को और कलाकारों को इसका विरोध का सामना करना पड़ रहा है फिल्म में दीपिका पादुकोण व शाहरुख खान द्वारा एक पोस्टर में आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा वस्त्र पहने हुए हैं और इसी पोस्टर का कई कथावाचक खुले मंच से विरोध जाहिर कर चुके हैं और इसी के तहत इंदौर में हिंदू जागरण मंच द्वारा शहर के तमाम क्षेत्रों में पठान फिल्म और शाहरुख खान की अर्थी निकालकर विरोध जाहिर किया है.








