Loading...
अभी-अभी:

UP : पुलिस लाइन पहुंचा कोरोना, डेंगू के भी 5 मरीज

image

Aug 1, 2022

मेरठ। देश में कोरोना की दहशत एक बार फिर से बढ़ने लगी है, रविवार को आई जांच रिपोर्ट में एसपी सिटी विनीत भटनागर को मिलाकर कुल 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, कोरोना संक्रमित हुए 19 लोगों में से 9 महिलाएं   और 10 पुरूषों के नाम हैं।

मेरठ के कुछ इलाकों में शारदा रोड़, जाहिदपुर, शकूरनगर, राजेंद्रनगर, कसेरू बक्सर सहित कई इलाकों में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। मेरठ पुलिस लाइन में निवास करने वाले एसपी सिटी के रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर पुलिसवालों के साथ उन सभी लोगों की जांच के आदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिये हैं जो पिछले कुछ दिनों में एसपी के संपर्क में आए हैं, सीएमओ. डॉ अखिलेश मोहन के अनुसार जांचों की संख्या बढ़ाई गई है जिससे कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर नियंत्रण पाया जा सके।

76 सक्रिय केस हैं एक्टिव

रविवार को 19 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 76 हो गई है। इन 76 मरीजों में से 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं वहीं अन्य 64 मरीज घर पर आईसोलेशन में अपना इलाज करा रहै हैं।  

कोरोना के साथ ड़ेगू और मंकीपॉक्स भी कर रहा है परेशान 

जहां एक ओर कोरोना आम लोगों की जिन्दगी से जाने का नाम नहीं ले रहा है वहीं मेरठ में डेगू के भी पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, यह मरीज मीनाक्षीपुरम, पूर्वी फैयाज अली, अंसल टाउन, द्वारिकापुरी और सोफीपुर में मिले हैं। इन सभी की जांच मेडिकल कॉलेज में की गई थी जिसके बाद इनमें डेंगू की पुष्टी हुई है। मरीजों में तेज बुखार के साथ सर्दी के लक्षण मिले हैं।