Loading...
अभी-अभी:

Laadli Bahana Yojna: लाडली बहना के खाते में आएंगे 1500 रुपये, सीएम यादव का बड़ा ऐलान

image

Jul 24, 2024

Laadli Bahana Yojna: लाडली बहनों के खाते में अगले माह 1500 रुपये जमा होंगे. यह घोषणा खुद सीएम मोहन यादव ने की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में इसकी घोषणा की है. अगस्त और सावन महीने में लाडली बहनों को 1500 रुपये मिलेंगे.

लाडली बहना योजना (Laadli Bahana Yojna) के तहत, एमपी की 1.29 करोड़ बहनों को हर महिने 1250 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन अगस्त माह में प्यारी बहनों के खाते में कुल 1500 रुपये जमा किये जायेंगे. दरअसल, रक्षाबंधन अगस्त महीने में है, इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्यारी बहनों के लिए बड़ा तोहफा दिया है.

लाडली बहना योजना की राशि बढ़ी?

आपको बता दें कि लाडली बहना  योजना (Laadli Bahana Yojna) की राशि में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन रक्षाबंधन को देखते हुए अगस्त महीने में ही 250 रुपये की अतिरिक्त राशि जोड़ी जा रही है. फिलहाल अगले महीने बहनों के खाते में कुल 1500 रुपये आएंगे, लेकिन यह देखना होगा कि योजना की राशि कब बढ़ाई जाएगी. महीने की पहली तारीख को लाडली बहनों के खाते में 250 रुपये जमा किए जाएंगे जबकि तय तारीख पर लाडली बहनों को हर महीने दिए जाने वाले 1250 रुपये भी जमा किए जाएंगे।

 

Report By:
Author
ASHI SHARMA