Feb 25, 2020
उच्च शिक्षा एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने राऊ विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया। वे क्षेत्र की लगभग सभी कॉलोनियों और ग्रामीण अंचल में पहुँचे तथा लोगों से सीधा संवाद किया। पटवारी ने भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया।
मंत्री जीतू पटवारी राऊ विधानसभा क्षेत्र में सिलिकान सिटी, कादंबरी, विजय नगर, कुंदन नगर, दिग्विजय नगर, विदुर नगर और ग्राम निहालपुर मुंडी, सुखनिवास, देवगुराड़िया होते हुए ग्राम सनावदिया पहुँचे। उन्होंने बताया कि ग्राम सनावदिया में एक करोड़ की नल-जल योजना स्वीकृत कर दी गई है और कन्या महाविद्यालय का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। श्री पटवारी ने ग्राम सनावदिया सहित जामनिया और मुंडला में एक करोड़ 25 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया।