Oct 17, 2024
मध्य प्रदेश की बेटी निकिता पोरवाल ने प्रदेश और अपने शहर उज्जैन का नाम रौशन करते हुए Femina Miss India 2024 का खिताब अपने नाम किया है. इसके बाद अब निकिता पोरवाल Femina Miss World में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. फेमिना मिस इंडिया का ग्रैंड फिनाले एक ग्लैमरस और सितारों से सजा हुआ प्रोग्राम था, जिसे बुधवार रात मुंबई के वर्ली स्थित स्टूडियो में आयोजित किया गया. यह इवेंट फेमिना मिस इंडिया पेजेंट का 60वां एडिशन था. इसमें दिल्ली और 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था.
उनके फैमलि की बात की जाए तो, निकिता के पिता अशोक पोरवाल पेट्रो-केमिकल व्यवसायी हैं. उन्हें एक्टिंग के अलावा किताबें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग करने और फिल्में देखने में इंटरेस्ट है.
18 साल की उम्र में की शुरुआत
निकिता पोरवाल ने 18 साल की उम्र से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. अपने पेशन के चलते निकिता कम उम्र में ही एक टीवी शो की होस्ट बन गई थी. निकिता राइटर भी हैं उन्होंने कई सारी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज के लिए ड्रामा लिखा है, जिसमें 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी शामिल है.
फिल्मों में भी बनाया करियर
फिल्मी दुनिया की बात की जाए तो निकिता फिल्मों में भी अपना नाम बना चुकी हैं हाल ही में उनकी फिल्म “चंबल पार” एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रिलीज होने वाली फिल्म है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
फेमिना मिस इंडिया ने कहा सी की पढ़ाई
उज्जैन की रहने वाली निकिता ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ली है. एक्टिंग और ड्रामा की शौकीन निकिता ने इन्हें ज्यादा स्पेशियलिटी दी.