Sep 16, 2022
नामीबिया से आठ चीतों को शुक्रवार को मध्य प्रदेश लाया जाएगा. इसके लिए ग्वालियर से लेकर श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) तक पुख्ता तैयारी कर ली गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हम टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेट तो हैं ही, मैं मध्यप्रदेश का सौभाग्य मानता हूं कि अब यह चीता स्टेट भी होने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं. सीएम शिवराज ने कहा कि अब सपना साकार हो रहा है, संकल्प पूरा हो रहा है. नामीबिया से चीते आ रहें है, यह असाधारण घटना है. सीएम ने कहा कि मैं असाधारण इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि लगभग 1952 के आस-पास हमारे देश में चीतों का अस्तित्व समाप्त हो गया था. अब दूसरे महाद्वीप से चीते लाकर उनको यहां पुनर्स्थापित कर रहे हैं. शायद यह इस सदी की सबसे बड़ी घटना है कि दूसरे महाद्वीप से चीजों को लाकर हम बसाएंगे. कोशिश यह की जाएगी कि स्वाभाविक रूप से चीते का परिवार बढ़ता रहे.