Sep 6, 2022
मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के जुलवानिया के पास एक निजी स्कूल की वैन में आग लग गई। बता दें कि इस कांड के दौरान वैन में बच्चे मौजूद थे। हालांकि ड्राइवर और ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान वैन पूरी तरह जल कर खाक हो गई। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं।
लापरवाही या हादसा?
मध्य प्रदेश में ऐसी तमाम घटनाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं। वाहनों का सही रखरखाव न होने के कारण हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्कूल संचालकों और प्रबंधन की की लापरवाही का हरजाना बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इन हादसों की एक वजह स्कूल वाहनों में क्षमता से ज्यादा संख्या में सवारी भरना है। बता दें कि अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पहले भी हो चुके हादसे
उज्जैन में वाहन चालक की लापरवाही और गाड़ी की तेज रफ्तार के कारण ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर स्टेट हाईवे पर तेज गति से आ रही गाड़ी ने बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें तीन छात्राओं की मृत्यु हो गई। ऐसी तमाम घटनाओं के बाद भी प्रशासन मामले में कोई एक्शन नहीं ले रहा है।