Loading...
अभी-अभी:

MP WEATHER UPDATE: भोपाल समेत कई इलाकों में बारिश, मौसम विभाग ने जार किया यलो अलर्ट

image

Sep 6, 2022

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार नमी के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। कई इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत जबलपुर से नर्मदपुर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे से शाम 6 बजे तक कहीं कहीं बौछार हो सकती है। इस दौरान तेज बारिश भी हो सकती है।

इन इलाकों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दोपहर बाद भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में पानी गिरने की आशंका जताई है। इसके अलावा इंदौर समेत गवालियर, चंबल, उज्जैन, बुंदेलकंड और बघेलखंड में भूप और गर्मी सताएगी। 

उमस से परेशानी 

प्रदेश में बार बार बारिश चालू बंद होने से उमस बढ़ गई है। इसके कारण कई इलाकों में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री ऊपर चढ़ गया है। भोपाल में तापमान 31 डिग्री चल रहा है, वहीं इंदौर में टेंपरेचर सामान्य बना हुआ है। ग्वालियर में तापमान 37 डिग्री चल रहा है। इसके चलते गर्मी और उमस बहुत बढ़ गई है। मौसम विभाग ने दावा किया है कि आने वाले 8 सितंबर तक मौसम के मिजाज ऐसे ही रहेंगे। 9 सितंबर से नया सिस्टम बनने की संभावना है।