Loading...
अभी-अभी:

एमपी बीजेपी की वेबसाइट हैक: 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का ज़िक्र, दिखा 404 एरर पेज

image

May 10, 2025

एमपी बीजेपी की वेबसाइट हैक: 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का ज़िक्र, दिखा 404 एरर पेज

भोपाल। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार, 10 मई को हैकर्स ने भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश यूनिट की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया। साइट खोलने पर "YOU HAVE BEEN HACKED – PFA CYBER FORCE" का संदेश सामने आया, और साथ ही अरबी शब्दों में ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ का भी उल्लेख किया गया।

क्या है 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस'?

‘बुनयान-अल-मरसूस’ का अर्थ अरबी में “शीशे से बनी मजबूत दीवार” होता है। यह नाम पूर्व में पाकिस्तान से जुड़े साइबर हमलों में भी सामने आ चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह हमला साइबर वारफेयर का हिस्सा हो सकता है।

बीजेपी का जवाब और वेबसाइट रिस्टोरेशन

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया, “सुबह हमें वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली थी, जिसे तत्काल रिस्टोर कर लिया गया। फिलहाल साइट पर 404 एरर दिख रहा है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट सेफ है, हालांकि कुछ यूज़र्स को bjp.org पर भी एरर दिख रहा है।

 पहले भी हो चुका है साइबर हमला

मार्च 2019 में भी बीजेपी की राष्ट्रीय वेबसाइट को हैक कर उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े आपत्तिजनक मीम्स और संदेश पोस्ट किए गए थे। उस हमले के बाद भी साइबर सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठे थे।

 क्या यह सिर्फ टेक्निकल लापरवाही?

इस घटना ने एक बार फिर राजनीतिक दलों की साइबर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि संवेदनशील डेटा और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा को लेकर और सख्ती की ज़रूरत है।

 

Report By:
Monika