Dec 14, 2022
MP Congress MLA: रतलाम जिले के आलोट कस्बे में स्थित विपणन संघ केंद्र (गोदाम) से खाद लूटने के मामले में एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आलोट विधानसभा से कांग्रेस विधायक मनोज चावला को गिरफ्तार नहीं कर सकी है । विधायक चावला की कई जगहों पर तलाशी ली गई और उनके न मिलने पर पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी। अदालत ने चावला को फरार घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि 10 नवंबर 2022 को सर्वर डाउन होने के कारण दोपहर तक कुछ ही किसानों को खाद प्राप्त हुआ था। बाकी किसान यूरिया और अन्य खाद लेने के लिए उर्वरक वितरण केंद्र (गोदाम) पर कतारों में इंतजार कर रहे थे। केंद्र पर विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य साथियों ने पहुंचकर रसीद रखी और किसानों को खाद देने की बात कही। इसको लेकर विधायक व केंद्र के प्रभारी व कर्मचारियों के बीच चर्चा हुई। बाद में जब विधायक ने गोदाम का शटर उठाया और किसानों से खाद इकट्ठा करने को कहा तो कई किसान गोदाम से खाद की बोरियां लेकर जाने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रोका। बाद में खाद की 28 बोरी स्टॉक मैचिंग से कम पाई गई। गोदाम संचालक की रिपोर्ट पर आरोपी विधायक चावला, कांग्रेस नेता जादौन व अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332 व 392 के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने व लूटपाट का मामला दर्ज किया गया। बाद की कड़ियों में डकैती की धारा बढ़ा दी गई।
इंदौर, भोपाल समेत कई जगहों पर तलाश की जा रही है
पुलिस ने कांग्रेस नेता जादौन को उसी दिन गिरफ्तार कर अगले दिन इंदौर की विशेष जनप्रतिनिधि अदालत में पेश किया, जहां से जादौन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर, विधायक मनोज चावला की तलाश में पुलिस ने इंदौर, भोपाल समेत कई जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। चावला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी पेश की गई, जिसे खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने विधायक चावला को 22 दिसंबर तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। पेश नहीं होने की स्थिति में संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
संपत्ति की जांच की जाएगी
विधायक चावला को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपकर फरार घोषित कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद चावला की संपत्ति का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - शिव मंगल सिंह सेंगर, थाना प्रभारी (आलोट)








