Dec 16, 2025
एमपी कांग्रेस की रणनीतिक बैठक: विशेष सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी!
मध्य प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र से ठीक पहले कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले पर आज शाम सभी विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 17 दिसंबर के सत्र के लिए मुद्दों और रुख पर विस्तृत मंथन होगा, ताकि विकसित एमपी के दावों पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जा सके।
बैठक कब और क्यों?
आज मंगलवार शाम 7:30 बजे उमंग सिंघार के भोपाल स्थित बंगले पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य उद्देश्य विशेष सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर एकजुट रणनीति बनाना है। सीनियर विधायक भी शामिल होंगे और स्पेशल एजेंडा तैयार किया जाएगा।
मुख्य मुद्दों पर फोकस
बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसानों की समस्याएं, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, आदिवासी-दलित-पिछड़े और कमजोर वर्गों के हितों तथा विकास की वास्तविक चुनौतियों पर गहन चर्चा होगी। कांग्रेस इन मुद्दों पर सरकार की नाकामियों को उजागर करने की तैयारी कर रही है।
विशेष सत्र का एजेंडा
17 दिसंबर को होने वाले एक दिवसीय सत्र में 'विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्य प्रदेश' पर चर्चा प्रस्तावित है। यह सत्र विधानसभा की पहली बैठक के 69 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुलाया गया है। कांग्रेस का मानना है कि खोखले नारों से नहीं, ठोस नीतियों से ही प्रदेश विकसित बनेगा।







