Loading...
अभी-अभी:

MP Coronavirus Update : फिर लौटा कोरोना का खौफ! अब रेलवे स्टेशन पर मास्क ना पहनने पर कटेगा चालान

image

Jan 11, 2022

खुशबू यादव : इंदौर शहर में कोरोना के लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

मास्क न लगाने पर होगी चालानी कार्रवाई
इसी दौरान रेलवे ने भी कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिछले 2 से 3 दिनों में रेलवे द्वारा 50 से ज्यादा यात्रियों पर चालानी कार्रवाई की गई है। रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों को मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है। 

रेलवे पीआरओ का क्या है कहना ?
रेलवे पीआरओ का कहना है कि इंदौर रेलवे स्टेशन पर मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। कुछ यात्री मास्क तो पहनते हैं लेकिन सही तरह से नहीं पहन रहे हैं। कुछ यात्री जेब में मास्क रख लेते हैं ऐसे यात्रियों को मास्क को सही ढंग से पहनने की समझाइश दी जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को मास्क पहनने और चालानी कार्रवाई से बचने के लिए लगातार कहा जा रहा है।