Sep 5, 2022
MP रेल प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है। MP रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए जबलपुर-गया-जबलपुर के बीच पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन शुरू की है। ये फैसला श्राद्ध पक्ष के अवसर को ध्यान में रखकर किया गया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर से गया के बीच तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के बीच चार ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। यात्री IRCTC की ऑनलाइन वेबसाइट या किसी भी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर से इस स्पेशल ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं। इस गाड़ी में 17 कोच होंगे। इनमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास, 1 जनरेटर कार और 1 SLRD
ट्रेन का स्केड्यूल
गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर, 16 सितंबर और 21 सितंबर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान कर, सिहोर रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01.55 बजे, मिर्जापुर 03.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05.25 बजे, सासाराम 06.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 07.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07.13 बजे और 08.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
वापसी की टाइमिंग
वापसी में गाड़ी नंबर 01709 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 सितंबर, 15 सितंबर, 20 सितंबर, और 25 सितंबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अनुग्रह नारायण रोड 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर 19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, अगले दिन सतना 00.55 बजे,मैहर 01.28 बजे, कटनी 02.30 बजे, सिहोरा रोड 03.13 बजे और 04.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।