Oct 23, 2024
हर साल दिवाली के त्यौहार पर ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है । यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 9 नवंबर तक यह स्पोशल ट्रेने चलाई जाएगी। इसको लेकर रेलवे द्वारा कई इंतजाम किए गए है। रानी कमलापति से रीवा और दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
रीवा से रानी कमलापति - रीवा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन हर शनिवार रीवा से दोपहर 12.30 बजे निकलेगी और उसी रात को ट्रेन 9.15 को रानी कमलापति पहुंचेगी ।
रानी कमलापति से रीवा - रानी कमलापति से ट्रेन का निकलने का समय रात 10.15 मिनट रहेगा साथ ही रीवा पहुचने का ट्रेन का समय सुबह 7.20 होगा । यह ट्रेन रानी कमलापति और रीवा के साथ साथ सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, मुड़वारा, बीना और विदिशा के स्टेशनों पर भी रुकेगी।
रानी कमलापति से दानापुर - यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से दानापुर तक हर शनिवार और मंगलवार के रोज चलेगी । ट्रेन अपने स्टेशन रानी कमलापति से दोपहर 2.25 को निकलेगी और अगले दिन सुबह 8.45 पर दानापुर पहुचेगी।
दानापुर से रानी कमलापति - रविवार और बुधवार को दानापुर से स्पेशल ट्रेन सुबह 11.45 से चलेगी और अगले दिन सुबह 7.40 को रानी कमलापति पहुचेगी ।
दीवाली और छट पूजा के रोज भी चलेगी स्पेशल ट्रेनें
यात्रीयों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दीवाली और छट पूजा के रोज भी चलाई जाएगी ये स्पेशल ट्रेनें। हर साल ही दीवाली के समय ट्रेनों में भीड़ होती है जिससे यात्रीयों को दिक्कतें होती है ।इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रीयों को आने जाने में आसानी होगी।