Apr 2, 2023
भोपाल। प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित नसरुल्लागंज का नाम अब भेरुंदा होगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद राज्य सरकार ने इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है। इससे नसरुल्लागंज वासियों की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो गई है। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दो साल पहले नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में इस शहर का नाम बदलने की घोषणा की थी.
यह शहर मुख्यमंत्री निर्वाचन क्षेत्र, बदनी विधान सभा के अंतर्गत आता है। इससे पहले राज्य सरकार ने होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और भोपाल की इस्लाम नगर पंचायत का नाम जगदीशपुर कर दिया था। बरसों पुरानी मांग पूरी होने से नसरुल्लागंज वासियों में खुशी की लहर है. नसरुल्लागंज में भी आज प्राइड डे मनाया जा रहा है. इसके मुख्य कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे.
यह नवाब परिवार की संपत्ति थी: अगर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि नसरुल्लागंज भोपाल रियासत का हिस्सा था। इसका नाम भोपाल नवाब परिवार के सदस्य नसरुल्ला खान के नाम पर रखा गया था। जब भोपाल की नवाब सुल्तान जहाँ बेगम ने अपने सबसे छोटे बेटे हमीदुल्लाह खान को भोपाल रियासत का नवाब बनाया, तो उसने अपने दो बड़े बेटों को जागीर सौंप दी। जिस शहर को जागीर नसरुल्लाह खान को सौंपी गई थी, उसका नाम नसरुल्लागंज रखा गया। नसरुल्लाह खान सुल्तान जहाँ बेगम के सबसे बड़े पुत्र थे।