Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के सभी पुलिस थानों में लगेंगे CCTV कैमरे...

image

Jul 20, 2021

मध्य पदेश की राजधानी भोपाल में चल रही शिवराज सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं इस बैठक में राज्य के चार बड़े बांधों से रेत और सिल्ट निकालने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। सरकार को इस कदम से राजस्व की प्राप्ति होगी और साथ ही बांधों की आयु भी बढ़ेगी इसके साथ ही आज हुई कैबिनेट मीटिंग में राज्य के सभी पुलिस थानों के अंदर CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।

रेत और सिल्ट निकालने के टेंडर के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
शिवराज सरकार ने राज्य के चार बड़े बांधों बाणसागर, तवा, इंदिरा सागर, अवंतिबाई सागर से रेत और सिल्ट (गाद) निकालने का टेंडर देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के तहत इन बांधों की सफाई से बड़ी मात्रा में रेत मिल सकती है। इस रेत को बेचकर सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। वहीं बांधों से निकाली जाने वाली गाद कृषकों को दी जाएगी, जिसे वो अपने खेतों में डाल सकेंगे, इससे भूमि की उपजाऊ क्षमता बढ़ेगी। बांधों की सफाई से इनकी आयु बढ़ेगी और जल भंडारण क्षमता में भी वृद्धि होगी जिससे सिंचाई व्यवस्था बेहतर होगी।

CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
इसके साथ ही सरकार ने राज्य के सभी पुलिस थानों में CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। पुलिस थानों में उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें 18 घंटों की स्टोरेज क्षमता होगी। इसके साथ ही इन कैमरों में नाइट विजन और ऑडियो की सुविधा भी होगी।