Loading...
अभी-अभी:

MP : राष्ट्रपति Draupadi Murmu का इंदौर दौरा , DAVV के दीक्षांत समारोह के लिए एक घंटे का समय तय किया

image

Sep 13, 2024

राष्ट्रपति पीएचडी स्टूडेंटस के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाएंगी, टॉपर्स को मेडल भी देंगी 

President Murmu In MP :  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जहां विभिन्न संकायों के टॉपरों को पदक प्रदान करने जा रही हैं, वहीं पीएचडी छात्रों को देश के प्रथम नागरिक के साथ ग्रुप फोटो से ही संतोष करना पड़ेगा, क्योंकि राष्ट्रपति भवन ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में दीक्षांत समारोह के लिए सिर्फ एक घंटे का समय आवंटित किया है. 

राष्ट्रपति 18 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर शहर आ रही हैं.  यहां वे डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. इस दौरे में राष्ट्रपति का उज्जैन जाना भी तय हुआ है. उज्जैन से आने के बाद वो रात इंदौर में रुकेंगी.  करीब तीन दशक बाद इंदौर में रात रुकने वाली वे पहली राष्ट्रपति होंगी.  राष्ट्रपति भवन ने दीक्षांत समारोह के लिए सिर्फ एक घंटे का समय तय किया है. 

इसी के तहत डीएवीवी ने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार किया है.  पिछले दीक्षांत समारोहों के विपरीत पीएचडी छात्र मुख्य अतिथि के हाथों डिग्री प्राप्त नहीं कर पाएंगे.  हालांकि, वे राष्ट्रपति के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा सकेंगे. 

विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम के बाहर दो मंच बनाए जाएंगे, पहला मंच अध्यक्ष के साथ विद्यार्थियों की सामूहिक फोटो के लिए होगा तथा दूसरा मंच अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्यों, डीन और अकादमिक परिषद के सदस्यों की फोटो के लिए होगा. 

ऐसी होगी कार्यक्रम की रुपरेखा

 गणमान्य व्यक्तियों के बैठने के बाद कुलपति स्वागत भाषण देंगे.  इसके बाद विभिन्न विषयों के टॉपर्स को राष्ट्रपति पदक प्रदान करेंगी. पदक वितरण समारोह के बाद उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई पटेल अपना संबोधन देंगे.  अंत में राष्ट्रपति विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी.  

Report By:
Devashish Upadhyay.