Oct 27, 2024
प्रदेश में कांग्रेस ने जंबो PCC समिति का गठन आखिरकार कर ही लिया है , जिसकी अध्यक्षता अब जीतू पटवारी करेंगे. इस 88 सदस्यीय टीम में 71 महासचिव और 17 उपाध्यक्ष शामिल हैं, और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के करीबी नेताओं को भी इसमें जगह दि गई है.
Bhopal : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की लिस्ट देर रात जारी हुई. जिसमें एक संक्षिप्त समिति का गठन किया गया है. इस 88-सदस्यीय टीम में 71 महासचिव और 17 उपाध्यक्ष शामिल हैं, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ से जुड़े नेताओं को भी इसमें जगह दी गई है.
यह सूची जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के लगभग 10 महीने बाद घोषित की गई है. हालांकि पार्टी के नेताओं ने बार-बार दावा किया कि सूची जल्द ही आएगी, लेकिन इसे अंतिम रूप देने में लगभग एक साल लग गया.
पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि नियुक्तियों में महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया गया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है.
माना जा रहा है कि पटवारी ने पार्टी नेता राहुल गांधी की इच्छा के अनुसार अपने कार्यकारी में विभिन्न वर्गों—दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक को शामिल किया है.
युवाओं और वरिष्ठ सदस्यों के बीच संतुलन बनाया गया है, जिसमें 50 साल से कम उम्र के अधिकांश नेताओं को एक गतिशील टीम बनाने के लिए शामिल किया गया है, जबकि वरिष्ठों को उनके अनुभव के लाभ के लिए प्रतिनिधित्व भी दिया गया है.
पटवारी ने इस रणनीति को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व की दूसरी, तीसरी और चौथी पंक्ति को विकसित करने का प्रयास किया है. 16-सदस्यीय कार्यकारी समिति में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, विवेक तन्खा और अन्य नेता शामिल हैं.
33 स्थायी आमंत्रित सदस्यों में भूपेंद्र गुप्ता, आलोक चतुर्वेदी, शोभा ओझा, रमेश्वर निखरा, राजा पतेरिया और अन्य नेता शामिल हैं. 17 उपाध्यक्षों में विधायक आरिफ मसूद, जयवर्धन सिंह, फूल सिंह बरिया, प्रियव्रत सिंह, राजीव सिंह, सुखदेव सिंह और कई अन्य नेता हैं.
ऐसी है प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की लिस्ट
उपाध्यक्ष (17)
आरिफ मसूद, हामिद काज़ी, हिना कावरे, जयवर्धन सिंह, झुमका सोलंकी, लखन घंगोरिया, लखन सिंह यादव, महेंद्र जोशी, महेश परमार, फूल सिंह बरिया, प्रियव्रत सिंह, राजीव सिंह, रवि जोशी, सचिन यादव, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे और सुरेंद्र हनी बाघेल.
महासचिव (71)
अभय दुबे, अभय तिवारी, अमित शर्मा, अनीस मम्मू, अनुराधा मुंजरे, अनुपमा आचार्य, अशोक मासकोले, आतिफ अकील, अविनाश भार्गव, बाबू जंदेल, बैजनाथ कुशवाहा, चंदर सिंह सोंधिया, चेतन यादव, दिनेश गुर्जर, गौरव रघुवंशी, घनश्याम सिंह, गुड्डू राजा बुंदेला, गुरमीत सिंह (मंगू), ग्यारसी लाल रावत, हर्ष विजय गहलोत, हर्ष यादव, हीरा लाल अलावा, जय सिंह ठाकुर, जतिन उइके, जया श्री हरिकरन, कविता पांडे, किरण अहिरवार, माया राजेश त्रिवेदी, मृणाल पंत, नारायण पट्टा, निधि चतुर्वेदी, निलय डागा, निर्मल मेहता, पंकज उपाध्याय, फुंडे लाल मार्को, प्रभु सिंह ठाकुर (डंगी), प्रताप ग्रेवाल, प्रतिभा रघुवंशी, प्रवीण पाठक, राधे बागेल, रघु परमार, राजा बागेल, राजकुमार केलु उपाध्याय, राजनीश सिंह, रामू टेकेम, रामवीर सिकरवार, राव यद्वेंद्र सिंह यादव, रेखा चौधरी, आरके डोगने, रोशनी यादव, साधना भारती, संजय कंमले, संजय शर्मा, संजय यादव, संजीव सक्सेना, शैलेंद्र पटेल, सोहन वाल्मीकि, सुखेंद्र सिंह बन्ना, सुनील जयस्वाल, सुनील शर्मा, सुनील उइके, सुरेंद्र सिंह ठाकुर "शेरा", सुरेश राजे, विद्यावती पटेल, विक्रांत भूरिया, विनय बकलीवाल, विनय सक्सेना, विनोद कुमार वासनिक, विपिन वानखेड़े, वीरेंद्र द्विवेदी, और यासुफ क्रप्पा.
कार्यकारी समिति के सदस्य (16)
कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगर, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, गोविंद सिंह, अजय सिंह (राहुल भैया), विवेक टंका, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार मार्काम, सत्यनारायण पटेल, निलांशु चतुर्वेदी, कुणाल चौधरी, मनोज चौहान और भूपेंद्र मारावी.
स्थायी आमंत्रित (33)
भूपेंद्र गुप्ता, आलोक चतुर्वेदी, अरुण श्रीवास्तव, बालाराम बच्चन, बलमुकुंद गौतम, चौधरी राकेश सिंह, दिलीप गुर्जर, गंगा तिवारी, गोर्की वैरागी, गोविंद गोयल, हेमंत कटारे, हुकुम सिंह कराड़ा, जेपी धनोपिया, केपी सिंह, मनक अग्रवाल, महेंद्र सिंह चौहान, मुकेश नायक, एनपी प्रजापति, नरेंद्र नाहटा, पीसी शर्मा, प्रताप भानु शर्मा, राजा पतेरिया, राजेंद्र कुमार सिंह, राजमणि पटेल, रमेश्वर निखरा, सईद अहमद, सज्जन सिंह वर्मा, श्री सुभाष सोजातिया, शोभा ओझा, तरुण भनोत, विजय लक्ष्मी साधो, यद्वेंद्र सिंह, और विक्रम सिंह नटिराज.
विशेष आमंत्रित (40)
अभय मिश्रा, अजय टंडन, आलोक मिश्रा, अश्विन जोशी, आसिफ ज़ाकी, अर्चना जायसवाल, अंजू बागेल, अभा सिंह, बलकीरन पटेल, बलवीर तोमर, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, दीपक जोशी, गोपाल सिंह चौहान (डग्गी राजा), गोविंद मुझाल्दिया, जगदीश सैनी, जीवन पटेल, कादिर सोनी, कैलाश कुंदल, कैलाश परमार, कौशल्या गोतिया, मैथिली शरण तिवारी, मुजीब कुरेशी, पंडित हरिओम शर्मा,पारस सकलेचा, प्रकाश जैन, प्रमोद टंडन, प्रताप लोढ़ी, राजेंद्र मिश्रा, राजकुमार पटेल, रमेश चौधरी, रामसेवक गुर्जर, साजिद अली (वकील), सम्मति सैनी, सुनील जैन, वीके बाथम, वीके जोहरी, वासुदेव शर्मा, वीर सिंह आनंदिलाल, विम्लेंद्र रामकंद तिवारी, और श्री विश्वेश्वर भगत.