Oct 26, 2024
Vande Bharat Sleeper Train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप पहले ही आ चुका है. ये ट्रेन बेहद खास होगी. इसे 15 नवंबर तक चालू करने की प्लानिंग है और इसे टेस्ट करने के लिए लखनऊ आरडीएसओ (RDSO-Research Design And Standards Organisation) को भेजा जाएगा. अभी देशभर में 78 वंदे भारत ट्रेनें इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चल रही हैं.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही पूरी तरह से एयर कंडीशनर होगी. इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे. इसे लंबी दूरी के लिए डिजाइन किया गया है. इसे 120 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. इसे आईसीएफ इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया गया था और रैक का निर्माण बीईएमएल ने किया है. इस रैक में 3AC के 11 कोच, 2AC के 4 कोच और फर्स्ट क्लास का एक कोच शामिल है. इस ट्रेन की कुल क्षमता 823 यात्रियों की है.
राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले कितनी खास है यह ट्रेन
स्पीड- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच सकती है. राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में यह अपनी गति तेज पकड़ सकती है. जिससे यात्रियों का यात्रा समय कम हो जाएगा.
कंफर्ट - वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में बिस्तर बेहतर कुशनिंग के साथ डिजाइन किए गए हैं. ये बेड राजधानी के बेड से बेहतर हैं. इसके अलावा, रात की अच्छी नींद के लिए हर बिस्तर के बगल में अतिरिक्त कुशन उपलब्ध कराए जाते हैं.
अपर बर्थ- भारतीय रेलवे ने कहा कि नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए डिजाइन किया गया है. राजधानी की तुलना में ऊपरी बर्थ तक पहुंचने के लिए आसान सीढ़ियां बनाई गई हैं.
ऑटोमैटिक ट्रेन- वंदे भारत स्लीपर एक ऑटोमैटिक ट्रेन है. इसके दोनों छोर पर ड्राइवर का केबिन है. इससे ट्रेन को चलाने के लिए लोकोमोटिव की जरूरत नहीं पड़ती. राजधानी एक्सप्रेस को लोकोमोटिव की आवश्यकता होती है. यह डिज़ाइन टर्मिनल स्टेशनों पर टर्नअराउंड समय को कम करता है.
ऑटोमैटिक दरवाजे- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में यात्रियों के लिए ऑटोमैटिक एंट्री और एग्जिट गेट होंगे. इसे ड्राइवर द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. इसके अलावा कोचों के बीच इंटरकनेक्टिंग दरवाजे भी होंगे, जिससे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ेगी.
टॉयलेट- वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम है. इसमें मॉड्यूलर टच-फ्री फिटिंग है. फर्स्ट एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शॉवर क्यूबिकल भी उपलब्ध कराए जाएंगे.