Loading...
अभी-अभी:

MP : खुद को केंद्रीय मंत्री का PA बताकर लोगों से करता था ठगी , पुलिस ने किया गिरफ्तार , सोशल मीडिया पर कई नेता-अभिनेता के साथ तस्वीरे

image

Aug 6, 2024

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का PA जयकिशन बताने वाले पुष्पेन्द्र दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुष्पेन्द्र दीक्षित की उसके सोशल मीडिया अकांउट पर कई नेता और अभिनेताओं के साथ फोटो है. इसके आधार पर ही वो लोगों से फ्रॉड करता था.

 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है जो खुद को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का PA बताता था. कई पुलिस अधिकारियों को PA की हैसियत से मैसेज करके अलग-अलग विभागों में ट्रांसफर कराने के नाम पर लोगो से ठगी भी करता था.

पीछले दिनों पुष्पेंद्र द्वारा डीजीपी को मैसेज किया गया था. इस मैसेज में दो थाना प्रभारियों के ट्रांसफर की बात कही गई थी. इस घटनाक्रम के बाद से ही पुलिस ने उस नंबर को जांच में लिया जिस नंबर से मैसेज किये गये थे और फिर जांच में लोकेशन ऊदलपाटा टेकनपुर (डबरा) मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ठग पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. . पुलिस ने आरोपी के पास से 5 मोबाईल के साथ कई आधार कार्ड भी जब्त किये है. अब मोबाइल सहित सारे फर्जी दस्तावेज़ की भी पुलिस जांच कर रही है.  

 शिवपुरी और गुना के दो टीआई के ट्रांसफर के सिलसिले में ही इस ठग ने डीजीपी को मैसेज किया था. दोनो टीआई का नाम विनय यादव और पंकज त्यागी बताया गया है. दोनो को भिंड और ग्वालियर में ट्रांसफर चाहिए था. अब इन दोनो पुलिसकार्मियों पर भी कार्रवाई हुई है. दोनो को निलंबित करके लाइन अटैच कर दिया गया है.

 

धार्मिक वेशभूषा में रहता था पूष्पेन्द्र

पुष्पेंद्र दीक्षीत की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देखा जा सकता है की यह व्यक्ति धार्मिक वेशभूषा में रहता था. आरोपी पुष्पेंद्र के साथ कई दिग्गज नेताओं की तस्वीर भी उसके सोशल मीडिया अकांउट पर दिख रही है. इन तस्वीरों में कई पूर्व मुख्यमंत्री , मुख्यमंत्री और मंत्रीयों के साथ-साथ अभिनेता भी शामिल है. इन तस्वीरों के आधार पर ही आरोपी लोगो से फ्रॉड करता था.

Report By:
Devashish Upadhyay.