Aug 5, 2022
जबलपुर: एमपीपीएससी के द्वारा बीते सालों में अनेक विभागों के लिए भर्ती अभियान चलाया गया और इसके लिए परीक्षाएं भी आयोजित की गई, और इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई लेकिन चयनित छात्रों को नौकरी नहीं दी गई। परेशान छात्रों ने इस संबंध में कई बार राज्य शासन को ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे परेशान बेरोजगारों ने शुक्रवार को जबलपुर के मालवीय चौक से घंटाघर तक बेरोजगार तिरंगा यात्रा निकाली हाथों में अपनी मांगों के बैनर और तख्तियां लेकर बेरोजगार युवक-युवतियों सड़कों पर उतरे। उन्होंने राज्य शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी घंटा घर चौक पहुंचे यहां पर भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। और इसके बाद नौकरी दिए जाने जैसी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा और मांग की, कि प्रदेश के योग्य बेरोजगारों को नियमों के तहत शासकीय नौकरी दी जाए अन्यथा अब प्रदेश के बेरोजगार उग्र आंदोलन करेंगे।
इंदौर में भी प्रदर्शन
इंदौर के एमपीपीएससी कार्यालय पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। पिछले 4 सालों से विभाग द्वारा रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।
दरअसल 27% ओबीसी आरक्षण हाई कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण रीजल्ट रोका गया है। युवा तिरंगा रैली निकाल कर एमपीपीएससी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।