Jan 13, 2021
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है । हाल ही में उन्होने मध्यप्रदेश में आ रही कोरोना वैक्सीन के डोज को लेकर कहा कि, 5 लाख वैक्सीन हमे पहली खेप में मिल रही है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर वैक्सीन आएगी इसके बाद सांभग में भेजी जाएगी। वहीं मुरैना में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, बहुत दुखद घटना है, उसमें कल कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से लिया जिसको लेकर सीएम हाउस में बड़ी बैठक होने जा रही है।
मुरैना मामले में कांग्रेस ने बनाया जांच दल
गृहमंत्री अपने बेबाकी के लिए चर्चा का मुद्दा बने रहते है गृहमंत्री नें मुरैना मामले में कांग्रेस के जांच दल के गठन पर कहा कि इसके अलावा वो ओर क्या कर सकते हैं। वहीं पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के सत्ता संगठन के खिलाफ आ रहे बयानों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो मेरे मित्र है हम उनकी खुशामद करेंगे।
दिग्विजय सिंह बहुत ज्ञानी है : नरोत्तम मिश्रा
दिग्विजय सिंह के बीजेपी में वंशवाद पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, एक परिवार की खुशामद करने के लिए ऐसा बोलना ठीक नही है। वो बहुत ज्ञानी है, वंश वो होता है कि नेहरू जी हटेंगे तो इंद्रा जी अध्यक्ष बन जाएगी, इंद्रा जी हटेंगी ओर राजीव गांधी बन जायेंगे। वहीं राहुल गांधी के ट्वीट को मंत्री मिश्रा ने कहा कि, इटली में बैठकर ट्वीट किया गया है। वो किसी संवैधानिक पद पर नही है, लेकिन जब भी उनके पक्ष में फैसला नही आता, तब वो अप्रत्यक्ष तौर पर होता है । इसलिए बीच का रास्ता नही निकलने दे रहे हैं।








