Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा 

image

Jul 11, 2022

ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना सांधते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कमलनाथ को नॉनसेंस पॉलीटिशियंस नॉनसेंस पार्टी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन पर निशाना साधा था,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ के नगरी निकाय चुनावों में मतदान न करने पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होने कहा कि  जो व्यक्ति लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा नहीं लेता उसे जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं,क्योकी कमलनाथ नगरी निकाय चुनावों को बेहद छोटा समझते हैं,जबकि बीजेपी के लिए कोई चुनाव छोटा या बड़ा नहीं है,उन्होने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश मे नगर निगम के चुनाव मे जो स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उससे उन्हे पूरा विश्वास है कि सभी स्थानो पर उनके पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।लगातार बीजेपी का सभी नेतृत्व पूरी महनत कर रहा है।....