Nov 28, 2016
भोपाल। केंद्र सरकार के पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट अमान्य किए जाने के बाद से आम आदमी को हो रही परेशानी के मद्दनेजर कांग्रेस के देशव्यापी आह्वान पर मध्य प्रदेश में भी सोमवार को जन आक्रोश पैदल मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी से पूरा प्रदेश अराजकता के महौल से गुजर रहा है, आमजनों, किसानों, मजूदरों, पेंशनधारियों एवं अन्य वर्गो को परेशानी हो रही है, इससे निजात दिलाने के लिए 28 नवंबर को पूरे प्रदेश में 'जन आक्रोश पैदल मार्च' का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस के अनुसार, राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में मार्च निकलेगा. यह मार्च सोमवार को दोपहर बजे डेढ़ बजे पीर गेट से प्रारंभ होकर इब्राहिमपुरा, सुल्तानिया रोड, बुधवारा होते हुए लिली टाकीज (जहांगीराबाद) पर समाप्त होगा। कांग्रेस पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर जन आक्रोश पैदल मार्च निकालेगी और केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई नोटबंदी से हो रही परेशानी को लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।