Loading...
अभी-अभी:

अब सूबाई सियासत में जुड़े कुछ और नए शब्द ... एक्सीडेंटल, स्काईलैब

image

Apr 4, 2023

मप्र की सियासत में भाजपा व कांग्रेस के बीच चल रहे वाकयुध्द में आज कई और शब्द जुड गये। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को इंदौर पहुंचे हैं। वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उन्होंने सुबह स्व. अभय छजलानी के निवास पर उन्हें श्रध्दांजलि दी। फिर अ.भा. बैरवा समाज और सिख समाज के युवाओं से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच नहीं, बल्कि भाजपा संगठन से है। इधर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को इमरजेंसी का एक्सीडेंटल नेता बताया है। गृहमंत्री ने उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें नाथ ने कहा था कि विधायकों की कोई कीमत नहीं होती। वे आते-जाते रहते हैं। जो जनता के बीच में काम करता है, उसकी वैल्यू होती है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा, जो 40 साल से लगातार सांसद और विधायक हैं, केंद्र में मंत्री रहे हैं, वह एक्सीडेंटल नहीं हो सकता। यदि कोई एक्सीडेंटल है तो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, जो स्काई लैब की तरह ऊपर से गिरते हैं।