Apr 4, 2023
चमकविहीन गेहूं खरीदेगी सरकार तहसीलों में भी मेडिकल कॉलेज
भोपाल. मप्र सरकार ने बारिश व ओलों से बरबाद फसलों के लिए किसानों को बड़ा संबल देने का फैसला किया है। इसके तहत चमकविहीन गेहूं सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी तथा खाद खरीदने के लिये भी किसानों को अग्रिम दिया जायेगा। इसके अलावा अब तहसील मुख्यालय पर भी मेडिकल कालेज स्थापना का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है। मप्र में पीएमश्री स्कूल खोलने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है। यह पीएम स्कूल फार राइसिंग इंडिया हर जिले में खोले जाएंगे और इन्हें मॉडल स्कूल की तरह विकसित किया जाएगा।
आज कैबिनेट ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें किसानों की मौजूदा हालात व बारिश से हुए नुकसान पर बात की गई तथा किसानों को ज्यादा से ज्यादा राहतें देने पर विचार किया गया। वहीं कैबिनेट के आज के फैसले के बाद अब बुधनी ऐसा पहला तहसील मुख्यालय होगा, जहां मेडिकल कॉलेज खुलेगा। इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी। 714 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी और कॉलेज से संबद्ध 500 बिस्तर का अस्पताल होगा। 60 सीट प्रवेश क्षमता का नर्सिंग कॉलेज तथा इतनी सीटों की क्षमता के पैरामेडिकल महाविद्यालय की स्थापना की जाना भी प्रस्तावित है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इसके अलावा आज कैबिनेट ने फिल्म पर्यटन नीति में संशोधन किए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया और इस साधिकार समिति के पास भेजने का फैसला किया। बताया जाता है कि प्रस्ताव के तहत मप्र की विशेष ब्रांडिंग के लिए बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए दी जा रही अनुदान की राशि बंद करने की बात थी।
शिवराज ने कहा लाडली बहना जनता का अभियान बना
बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को लाडली बहना योजना के संबंध में बताया कि यह पहला अभियान ऐसा है जो जनता का अभियान बन गया हैन सर्वर डाउन हुआ लोग सड़कों पर बैठ बैठ कर भर रहे हैं। अब तक अपने 47 लाख 94 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुका है। लगभग 50 प्रतिशत के आस-पास 3 तारिख को ही पहुंच गया था। 4 तारिक का को होगा वो अलग होगा। सीएम ने कहा कि अहाते बंद करने का आबकारी नीति में फैसला किया था। मुझे बताते हुए खुशी है। कि उसको इंप्लीमेंट कर दिया। शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं। धर्म स्थल, स्कूल इत्यादि के 100 मीटर के रेडियस में जो दुकाने आती थी ऐसी 232 दुकानें भी वहां से हटा दी गई है। हमने आबकारी नीति में तय किया था उसको हम लोगों ने इंप्लीमेंट कर दिया।