May 12, 2025
अब झीलों की नगरी बनेगी गुलाबों की रानी, 2028 तक भोपाल कहलाएगा 'रोज़ सिटी'
भोपाल को अब केवल झीलों के लिए नहीं, गुलाबों की खूबसूरती और खुशबू के लिए भी जाना जाएगा। मध्यप्रदेश की राजधानी में 2028 में 21वां वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन आयोजित होने जा रहा है। इसे देखते हुए शहर में तीन अत्याधुनिक गुलाब गार्डन तैयार किए जा रहे हैं। इनमें करीब 6,000 गुलाब के पौधे, लगभग 35 से 40 प्रजातियों के लगाए जाएंगे। इसके लिए एमपी टूरिज्म और संबंधित विभागों के बीच MOU भी साइन हो चुका है। जल्द ही भोपाल की पहचान "रोज़ सिटी" के रूप में की जाएगी, जिससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
गुलाबों की महक में नहाएगा भोपाल
गुलाब के दीवानों के लिए भोपाल बनने जा रहा है परफेक्ट डेस्टिनेशन। विधानसभा गार्डन, भेल का नेहरू गुलाब उद्यान और मिंटो हॉल परिसर में विशेष रूप से गुलाब गार्डन विकसित किए जाएंगे। यहां लगेंगे हजारों पौधे और विश्वभर के टूरिस्ट महसूस करेंगे एक नई ताजगी।
2028 में होगा वर्ल्ड रोज फेडरेशन कन्वेंशन
7 से 13 जनवरी 2028 के बीच भोपाल में होने वाला 21वां वर्ल्ड रोज कन्वेंशन ऐतिहासिक होगा। इसमें दुनिया के करीब 40 देशों से 500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले पूरे राज्य में 30,000 से अधिक गुलाब के पौधे लगाए जाएंगे।
विकसित होगा मॉडल रोज गार्डन
भोपाल में एक मॉडल रोज गार्डन भी तैयार किया जाएगा, जिसमें कैफेटेरिया, ऑडियो-विजुअल रोज लाइब्रेरी, और वर्कशॉप फैसिलिटीज भी होंगी। यह गार्डन टूरिस्ट और छात्रों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
सुशील प्रकाश बने वर्ल्ड रोज फेडरेशन के अध्यक्ष
भोपाल के उद्योगपति और मप्र रोज सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुशील प्रकाश को वर्ल्ड रोज फेडरेशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। 57 सालों में पहली बार किसी भारतीय को यह जिम्मेदारी मिली है। यह पदभार वे जापान में आयोजित हो रहे कन्वेंशन के अंतिम दिन ग्रहण करेंगे।
हर तीन साल में होती है यह वैश्विक गुलाब महासभा
गुलाब की प्रजातियों को संरक्षित करने और नई किस्मों को बढ़ावा देने के लिए यह कन्वेंशन हर तीन साल में आयोजित होती है, जिसमें दुनियाभर के बागवानी विशेषज्ञ भाग लेते हैं।