May 12, 2025
भोपाल: बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस का कहर, ब्रेक फेल होने से 8 गाड़ियों को रौंदा, स्कूटी सवार लड़की की दर्दनाक मौत
भोपाल शहर में बुधवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया। बाणगंगा चौराहे पर रेड लाइट पर खड़ी गाड़ियों को एक बेकाबू स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का ब्रेक फेल हो गया था और ड्राइवर चिल्ला रहा था 'हटो-हटो', लेकिन बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद हुई है। सड़क पर गिरी लड़की करीब 50 फीट तक बस के साथ घिसटती चली गई और फिर बस के पहिए के नीचे आ गई।
रेड सिग्नल पर रुकी थीं गाड़ियां, अचानक पीछे से आई स्कूल बस
यह भयावह हादसा बाणगंगा चौराहे पर तब हुआ, जब ट्रैफिक सिग्नल रेड होने की वजह से गाड़ियां लाइन में खड़ी थीं। तभी पीछे से एक स्कूल बस तेज रफ्तार में आई और एक के बाद एक करीब आठ गाड़ियों को रौंदते हुए निकल गई।
स्कूटी सवार लड़की उछली, बस में फंसी और पहिए के नीचे आई
बस की टक्कर सबसे पहले एक स्कूटी को लगी, जिस पर एक लड़की सवार थी। टक्कर के बाद लड़की स्कूटी समेत उछली और बस के अगले हिस्से में फंस गई। करीब 50 फीट तक वह घिसटती रही और फिर बस के अगले पहिए के नीचे आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों का अस्पताल में इलाज, पुलिस जांच में जुटी
इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना सामने आया है, लेकिन तकनीकी जांच के बाद स्थिति साफ होगी।