Loading...
अभी-अभी:

शातिर ऑनलाइन ठगों द्वारा लगातार ठगी जा रही है

image

Nov 25, 2022


शातिर ऑनलाइन ठगों द्वारा लगातार शहर में भोले वाले लोगों को अपनी बातों में लेकर उनकी मेहनत की कमाई ठगी जा रही है ताजा मामले में एक युवती को ऑनलाइन ठगों ने फोन कर कहा कि उनके पिता की पॉलिसी की राशि उनके खाते में डालनी है और जैसे ही पेटीएम अकाउंट पर युवती ने अपना यूपीआई नंबर डाला वैसे ही उसके खाते से ₹25000 गायब हो गए जिसके बाद युक्ति को अपने साथ हुई इस साइबर ठगी का पता चला और पीड़ित व्यक्ति सीधे ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंचे जहां क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी दी पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी द्वारा जगदीश शर्मा नाम के व्यक्ति के नाम से उसे कॉल किया गया था और चूंकि उसके फादर 2 साल पहले एक्सपायर हो गए हैं ऐसे में आरोपियों ने उसे झांसे में लिया और कहा कि उनकी पॉलिसी के रुपए आपके खाते में ट्रांसफर करने हैं जैसे ही युवती ने अपना अकाउंट ऑनलाइन चेक किया और यूपीआई नंबर डाला वैसे ही उसके खाते से ₹25000 निकल गए बाद में आरोपियों ने दोबारा फोन किया और ₹₹50000 भेजने की बात कही लेकिन युवती उनके झांसे में नहीं आई और मामले की जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच और साइबर सेल ने की जिस आधार पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।