Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को करेंगे शौर्य-स्मारक का उदघाटन

image

Oct 1, 2016

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को शौर्य-स्मारक का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह शाम 6 बजे होगा। प्रधानमंत्री मोदी इसके पहले शाम 5 बजे लाल परेड मैदान पर एक विशाल पूर्व सैनिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

ब्रिगेडियर आर.एस. नौटियाल ने प्रदेश के सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह-स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये संबंधित जिलों के जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन ने भोपाल में शहीद सैनिकों की स्मृति में शौर्य-स्मारक का निर्माण किया है।