Loading...
अभी-अभी:

टीआई पर कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

image

Oct 2, 2016

सिंगरौली। एक महिला और बच्चे से मारपीट करने के मामले में अब तक टीआई पर कोई कार्रवाही नहीं की गई है। जिसको लेकर विधायक सरस्वती सिंह ने जिला कलेक्टर को न्यायिक जांच व कार्रवही करने मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करेंगे।

दरअसल, पीड़िता ने बरगवां थाना टीआई  यूपी सिंह  पर मारपीट व गाली गलौच करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पीड़िता ने जिला कोतवाली में टीआई  के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता का कहना पुलिस महकमा टीआई  को बचाने के लिए लगातार दवाब बना रहा है।

पीड़िता राधा गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधिकारी समझौता करवाने के लिए दबाव बनाए जा रहे है। इस वजह से मेरा बेटा स्कूल नही जा पा रहा है। बरगवां के बीच बाजार में मेरे साथ हुई  घटना के बाद भी पुलिस अधिकारी कार्यवाही न करके मेरे ऊपर समझोते का दबाब बना रहे हैं। राधा गुप्ता ने बताया कि टीआई  पर लगे आरोपों से बचने के लिये पुलिस उल्टा मुझे फंसा सकती है।