Feb 23, 2023
भोपाल, मप्र में सियासी टकराव चुनाव के आठ महीने पहले ही शिखर की ओर है। कांग्रेस द्वारा रोज पूछे जा रहे सवालों के जवाब में खुद रोज सवाल पूछने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को उनकी बयानबाजी पर निशाने पर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले मेगा- उपचुनावों में भी कमलनाथ के एक बयान पर भाजपा ने जमकर मोर्चाबंदी की थी और भोपाल में मौन व्रत आदि कर डाला था।
उधर कांग्रेस भी हाल के दिनों में खासी सक्रिय नजर आई है और दौरे व मैदानी कार्यक्रम बनने लगे हैं। पार्टी संभागवार सम्मेलन भी शुरू करने वाली है, लिहाजा भाजपा हर मामले में खासी सतर्क व हमलावर हो उठी है। दरअसल, पिछले चुनाव में भाजपा ज्यादा वोट प्रतिशत के बाद भी सत्ता से दूर चली गई थी। अब सीएम शिवराज ने नाथ द्वारा मप्र को मदिराप्रदेश बनाने के आरोप पर आज शिवराज ने मोर्चा खोला है।
उन्होंने कहा कि तरफ मध्य प्रदेश लगातार आगे बढ रहा है, लेकिन कमलनाथ लगातार मध्यप्रदेश का अपमान कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि एमपी का मतलब मदिरा प्रदेश है।' शिवराज ने कहा कि कमलनाथ को शर्म आनी चाहिए, ये प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है। मुझे कहते हुए भी तकलीफ हो रही है कि नाथ को मध्यप्रदेश की धरती से लगाव नहीं है। इस माटी से लगाव नहीं है। यह कौन सी भाषा है।' नाथ में मप्र की जनता के प्रति सम्मान होता तथा वे परंपराओं का आदर करते होते तो मदिरा प्रदेश ना कहते।