Loading...
अभी-अभी:

Prahlad Rescue : 23 घंटे बाद बच्चे की हुई ये हालत, देखिये पल-पल का अपडेट सिर्फ स्वराज एक्सप्रेस पर

Nov 4, 2020

पृथ्वीपुर के सैतपुरा गांव में प्रहलाद को बचाने की कोशिशें लगातार जारी है। बता दें कि, स्वराज एक्सप्रेस इस खबर पर कल से लगातार बना हुआ है और पल पल की अपडेट आप तक पहुंचा रहा है। वहीं 23 घंटों से प्रहलाद बोरवेल में फंसा हुआ है और बोरिंग के सामने अभी 40 फीट के करीब गढ्ढा खोदा गया है। बच्चे की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बच्चा सिर के बल बोरिंग में फंसा हुआ है।