Jan 7, 2023
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जहां सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि के भी आने की संभावना है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम को लेकर शहर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पीएम और राष्ट्रपति के वीवीआईपी रोड मैप और सुरक्षा के बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना है। साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन होना है, जिसे लेकर भी तैयारियों का सिलसिला जारी है।
वहीं इन दोनों ही बड़े आयोजनों के मद्देनजर इंदौर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं, जहां शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिहाज से लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर समेत प्रदेश के जिलों से पुलिस बल बुलाया गया है। साथ ही शहर के अलावा एयरपोर्ट और आयोजन स्थल पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
दोनों ही बड़े आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपनी प्लानिंग कर ली है, 5 दिनों तक चलने वाले इन दोनों ही कार्यक्रमों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। उधर, इन दोनों ही आयोजनों के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात समेत अन्य गतिविधियां चलती रहे, इसका ध्यान भी पुलिस को रखना होगा।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से आए पुलिसकर्मियों के बल से संवाद कर लिया गया है। वही एक महत्वपूर्ण बैठक के मध्य से सभी अधिकारियों से आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है।फिलहाल पुलिस कमिश्नर द्वारा आयोजित बैठक में पीएम और राष्ट्रपति के वीवीआईपी रोड मैप और सुरक्षा के बिंदुओं पर विशेष केंद्रित रही।